Home Swami Vivekananda Fear Not, Be Strong. Swami Vivekananda
0:00 जीतने वालों को मेरा सलाम
0:01 क्योंकि एक दिन हर कोई जीतेगा
0:03 Swamiji कहते हैं एक बार हम हिमालय में यात्रा कर रहे थे
0:07 धीरे -धीरे रास्ते की चढ़ाई बढ़ती जा रही थी
0:10 हमको अभी 90 km और चल कर जाना था
0:13 लम्बे रास्ते को देख कर एक जवान साधूँ कहता है
0:16 कि मैं और नहीं चल सकता
0:18 लगता है मेरा सीना फट जाएगा
0:20 Swami ji ने उसके पास जाकर कहा
0:22 अपने पैरों को देखो
0:24
इन पैरों के नीचे जो रास्ता जाता है
0:26
इस पर तुम चल कर आए हो
0:28
आगे भी यही रास्ता जाता है
0:30
अपनी शक्ति पर भरोसा रखो
0:32
एक एक कदम नापो और देखो
0:34
ये रास्ता और इसकी कठिनाई हमेशा तुम्हारे पैरों के नीचे रहेगी.
0:39
दोस्तों हम में से कोई भी शरीर और हालात से नहीं हारता
0:43
हर कोई केवल और केवल अपने मन में बनायी हुई सीमाओं से हारता है
0:48
इसलिए Swami ji कहते हैं जो भी मुश्किल आए उसका सामना करो
0:52
चाहे दुनिया आपके सामने खड़ी हो जाए
0:55
चाहे तारे अपने जगह छोड़ दें
0:58
आपको एक कदम भी पीछे नहीं हटना चाहिए
1:01
किसी को डरपोक बनकर कुछ नहीं मिला.
1:04
इसलिए अपनी शक्ति को पहचानो.
1:07
Swamiji इस बात पर एक और कहानी सुनाते हैं
1:09
एक बार मैं Varanasi में था
1:11
मैं एक संकरी गली से गुजर रहा था
1:14
Swamiji कहते है अचानक बंदरों ने मुझे घेर लिया
1:17
मैं जैसे इनसे दूर जाने की कोशिश करता
1:20
वैसे बन्दरों का झुण्ड मेरे और नजदीक आता
1:23
मैंने दौड़ना शुरू किया
1:25
तो बंदरों भी मुझे लपककर काटने लगे
1:27
तभी एक आवाज आई
1:29
की बंदरों का सामना करो
1:31
मैंने पलट कर बंदरों को घूरा
1:33
बन्दर पीछे हटे जैसे मैं आगे बड़ा तो बन्दरों ने रास्ता छोड़ दिया
1:38
Swami ji कहते हैं
1:39
जो भी तुम्हारे डर हैं जो भी कठिनाई हैं
1:43
उनका पूरी दिलेरी से सामना करो.
1:45
क्योंकि जब तुम अपने डर का सामना करते हो
1:48
तो तुम्हें पता चलता है कि तुम डर से कितने बड़े हो.
1:52
दोस्तों जिन्होंने भी कुछ हासिल किया है
1:55
उन सब ने अपनी कमियों को और परेशानियों का समान किया है
2:00
चहे वो कितनी छोटी या बढ़ी हो
2:02
कोई भी पीठ दिखाकर
2:04
चादर ओड कर सफल नहीं हुआ सफल नहीं हुआ
2:06
अपने भी देखा होगा जब आप भागना छोड़ कर
2:10
problem का solution निकलते हो
2:12
और उन पर काम करते हो
2:14
तो आपके डर बदल कि तरह हो जाते है
2:16
और आप उनको पार कर जाते हो
2:19
क्योंकि हमारे डर और चिंता
2:21
हमारी कल्पना शक्ति के बिना जीवित नहीं रह सकते
2:24
Swami ji ने 1893 से 1901 के बीच 100 से ज्यादा Lecture दिए
2:30
इन Lecture में Swami Vivekanand कई बार युवाओं को
2:34
आत्म बल और आत्म शक्ति का सन्देश दे रहे है
2:38
एक Lecture में Swami Vivekanand कहते हैं
2:40
की मैंने आज तक Upanishad के बाहर कुछ नहीं कहा
2:43
और Upanishad में केवल आत्म बल की बात की गई है
2:47
हर कमी हर परेशानी से निपटने के लिए
2:50
हमें बल चाहिए
2:51
शारीरिक बल, मानसिक बल, आत्मिक बल
2:54
What we need is strength
2:56
... we want strength,
2:57
strength, and every time strength
3:00
तो हमें क्या करना चाहिए ?
3:02
Swamiji एक Lecture कहते हैं
3:04
क्या आपको पता है कितनी ऊर्जा, कितनी शक्ति
3:07
आपके अन्दर छिपे हुए हैं.
3:08
वैज्ञानिक इंसान के बारे में बहुत ही कम जान सके हैं?
3:12
इंसान को सालों हुए इस धरती पर आए
3:15
लेकिन हमने अभी तक अपनी शक्ति का आती सूक्ष्म रूप ही देखा है
3:19
Only infinitesimal part of mans powers
3:23
has been manifested till now
3:25
इसलिए कभी भी अपने आपको कमजोर मत समझना
3:29
क्योंकि तुम्हारे पीछे असीम शक्ति और आनंद का महासागर है
3:33
कैसी पाई जाए वो Strength जिसकी Swamiji बात कर रहे हैं
3:38
Discipline the Mind मन को शांत रखो
3:41
और ध्यान को एकाग्र करना सीखो
3:43
Swami जी कहते हैं कि
3:45
जब आपका मन आपके control में होता है
3:47
तो अपने आप पूरा शरीर नियंत्रण में आ जाता है
3:51
आप इस शरीर रूपी मशीन को
3:53
अपनी इच्छा का गुलाम बना लेते हो
3:55
Swami जी कहते हैं
3:57
आपके विचार-> Energy और Action पैदा करते हैं
4:00
इसलिए सफल जीवन में
4:02
विचार अहम भूमिका निभाते हैं
4:04
THOUGHT IS A CRITICAL DYNAMIC COMPONENT
4:07
IN ANY SUCCESSFUL LIFE.
4:09
Swamiji कहते हैं अगर आपको लगता है
4:11
कि Nuclear Energy बहुत शक्ति शाली है
4:14
यानी Matter में बड़ी ऊर्जा छिपी है
4:16
तो आप ये जानते ही नहीं की
4:18
आपके विचारों में पूरे सृष्टि के शक्ति छिपी है
4:21
Swami Vivekanand आगे कहते हैं
4:23
की जो तत्व यानी element जितना सूक्ष्म होता है
4:27
उतना शक्तिशाली होता है
4:29
एकाग्र विचारों की मौन शक्ति
4:31
में सबसे ज्यादा बल होता है
4:33
इसलिए जिस इंसान का मन एकाग्र और मौन रहता है
4:37
वो बड़ी आसानी से स्थितियों को प्रभावित कर लेता है
4:41
दोस्तों आज तक
4:42
आपको सबसे ज्यादा साहस किसने प्रदान किया?
4:45
इस पर ध्यान देंगे तो पाएंगे
4:48
कि आपके खुद के संकल्प ने
4:50
खुद के decision ने.
4:52
जब इंसान खुद की ताकत को भूलता है
4:54
तो कमजोर महसूस करता है
4:56
मन को एकाग्र करने का क्या तरीका है?
4:59
Swamiji एक lecture में कहते हैं कि
5:01
अपने आप को सर्वोच्च आदर्श से भर लो
5:04
जो भी करना चाहो उस पर अच्छी तरह विचार करो
5:07
जब आप ऐसा करते हो
5:08
तो आपकी सोच और बुद्धि अपने आप प्रखर होती है
5:12
जिस कारण आपके action अपने आप सशक्त होते हैं
5:16
दोस्तों Swamji कहना चाहते हैं
5:18
कि अगर आपका purpose नाम और पैसा कमाना है
5:21
तो इसे और बड़ा कर लो,
5:23
इसमें इंसान और विश्व की सेवा जोड़ लो
5:26
और देखो, आप अच्छा काम करके,
5:28
अच्छा career और अच्छी company बनाकर
5:31
अपने परिवार, अपने समाज और देश में कितने लोगों की मदद कर सकते हो.
5:36
ऊंचे उद्देश्य से आपकी feeling change होती है,
5:40
आप विस्तार की भावना महसूस करते हो
5:42
और इस भावना से आपकी Energy बदलती है
5:46
आप नए तरीकों से सोचते हो.
5:48
और आपके के विचार खुद परेशानी को पार कर जाते हैं
5:52
इसलिए आपका मन आपके intention और purpose
5:56
की शक्ति से transform हो जाता है
5:58
कुछ बड़ा करने की भावना हम सब
6:01
अपने जीवन में कभी न कभी महसूस करते हैं
6:04
लेकिन इसे लम्बे समय तक बनाए नहीं रह पाते
6:07
इसलिए बड़े उद्देश्य के साथ आपको चाहिए
6:10
*Constant Practice
6:11
Swamiji कहते हैं कि कोई भी डरपोक
6:13
तोते की तरह बातें कर सकता है
6:15
लेकिन संकल्प शक्ति वाला ही
6:18
विचारों को Action में बदल सकता है
6:21
हमेशा अपने विचारों को लक्ष्य
6:22
और उसके कार्य पर बनाए रखो
6:24
हम लोग लगातार कोशिश करने से....अभ्यास करने से
6:28
मानसिक बल प्राप्त करते हैं
6:30
लगातार कोशिश करने और सचेत रहने से ही
6:33
आन्तरिक शक्ति प्रकट होती है
6:36
Constant Vigilance
6:37
Constant Awareness
6:38
is the Price of Strength
6:40
मद्रास में दिए गए एक Lecture में
6:42
Swami जी कहते हैं कि सफल होने के लिए
6:44
आपको केवल दो चीज चाहिए.
6:47
असीमित आत्म विश्वास और आत्म बल
6:50
वे आगे कहते हैं कि लोग समझते हैं कि
6:52
आत्म बल की जरूरत केवल साधु सन्यासी को होती है
6:55
असल में हर शक्ति और बल का एक ही source है
6:58
जीवन की छोटी से छोटी मुश्किल पार करने के लिए
7:01
आपको वही शक्ति चाहिए
7:03
दोस्तों आप एक min रुक कर सोच
7:06
कि आपने आज तक जितनी मुश्किलों को पार किया है
7:09
उसके लिए दृढ़ निश्चय, ideas और प्रेरणा कहां से आई
7:13
उसका source क्या है?
7:15
आप खुद.
7:16
Swami ji कहते हैं कि
7:17
बिना Self Awareness के तो हम केवल बात कर रहे हैं
7:21
हम ऐसे जवान बनाना चाहते हैं
7:23
जो अपनी इच्छा शक्ति को एकाग्र करके
7:26
अपने अन्दर असीम आत्मा की शक्ति को छू सके
7:29
ऐसी शक्ति से जिसका चरित्र बनता है
7:32
वो युवा निडर, आजाद, मेहनती और मजबूत होता है
7:36
Swamiji कहते हैं
7:37
की इस जीवन में जो भी प्राप्त होता है
7:39
उसके पीछे महान तैयारी छिपी होती है
7:42
हम जिस कर्म भूमि में है
7:44
उसमें कुछ गलतियों की धूल भी उठेगी
7:46
हम सब से अपने जीवन में गलति होती हैं
7:49
उन्हें सही और गलत के बोझ में मत दबाओ
7:52
बल्कि उनको धन्यवाद दो
7:53
क्योंकि वो तुम्हें अपने लक्ष्य की ओर ले जाती हैं
7:57
Swamiji का ये quote पूरे video को Summarise करता है
8:00
Great convictions are the mothers of great deeds
8:03
कर्म महान हैं
8:04
लेकिन वे खुद एक महान सोच और महान Believe system से आते हैं
8:10
जो दिमाग महान विचार नहीं सोच सकता
8:12
वो original विचार भी नहीं सोच सकता
8:15
ऐसे दिमाग ने creativity की शक्ति खो दी है
8:18
इसलिए अपने दिमाग को महान विचारों और ideal से भरो
8:22
दिन रात इनको दोहराओ, अपने सामने रखो
8:25
और सतत कर्म करो
8:26
इन सब प्राकिरिया से अद्भुत results प्रकट होंगे.
8:30
दोस्तों इस video के बाद आपको एक routine की जरूरत है
8:33
जो हर दिन आपके मन को लक्ष्य पर केन्द्रित करे
8:36
और विशाल सफलता की भावना का अहसास कराए
8:39
समय निकाल कर Burning Desire और
8:42
Visualization पर video देख कर अभ्यास जरूर कीजिए
8:46
आपके समय से कोई video, कोई app, कोई news कीमती नहीं है
8:50
मैं काम के किस्से लाता रहूँगा
8:52
हिम्मत
8:53
हरकत
8:54
होशियारी
8:55
हम जीतेंगे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment